इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>प्रतियोगिता में विजेता बच्चे हुए पुरस्कृत।
चोलापुर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केन्द्र चोलापुर वाराणसी पर सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित बच्चों की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में समस्त एआरपी के सहयोग से कराई गई। एआरपी विवेकानंद यादव ने बताया कि प्रतियोगिता दो स्तर पर कराई गई।प्रथम चक्र में कुल 117 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से परिणाम के आधार पर 25 बच्चों का चयन किया गया। एआरपी नितेश कुमार यादव ने बताया कि चयनित 25 बच्चों को पांच समूह में बाटकर द्वितीय स्तर की परीक्षा संपन्न कराई गई जिसमें से परिणाम के आधार पर पांच बच्चों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। परिणाम के आधार पर श्रेजल सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय रौनाकला, सुहानी यादव कंपोजिट विद्यालय उगापुर, अभिषेक यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय धौरहरा, वर्तिका कंपोजिट विद्यालय ताला तथा सौरभ कम्पोजिट विद्यालय ताला के समूह ने अन्य समूहों से अच्छा अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का संचालन गणित एआरपी भारतीश मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एआरपी नितेश यादव, संतोष राम व विवेकानंद यादव का विशेष सहयोग रहा। ब्लॉक के समस्त विज्ञान शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों एवं बीआरसी स्तर पर सत्येंद्र मिश्र, पंकज मिश्रा, बंधु चौबे, विशाल गुप्ता, प्रमोद यादव, प्रतीक कुमार आदि मौजूद रहे।