इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। विकास खण्ड देवा में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुजीबपुर का जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं से सवाल जवाब किये।छात्राओं से जिलाधिकारी ने पूछा कि पढ़ लिखकर क्या बनोगे तो अधिकतर बच्चों ने डॉक्टर व इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद स्मार्ट क्लास पहुँचकर बच्चों से डिजिटल पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते हुये एक छात्रा से कंप्यूटर ऑन करवाकर देखा।जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को शाबाशी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता देखने के साथ ही आने वाले जाड़े के मौसम को देखते हुए छात्राओं को मिलने वाली रजाई, गद्दे, चादर, तकिया को भी देखा।
उन्होंने विद्यालय के वार्डेन को निर्देशित किया कि बच्चों की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई से कोई समझौता न करें। साथ ही साफ सफाई सम्बंधित अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संतोषदेव पांडेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा, राम नारायण यादव सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं स्टाफ मौजूद रहा।