Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Barabanki:महिलाओं को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

बाराबंकी। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में समस्त थानों की महिला बीट अधिकारी द्वारा शक्ति दीदी के माध्यम से अपने क्षेत्रों में बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया।

पुलिस द्वारा महिला हिंसा से सम्बन्धित सहित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टाप सेन्टर 181, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर 102, एम्बुलेन्स सेवा 108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्बन्ध एवं साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया। किसी भी तरह का साइबर अपराध होने पर भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई तथा वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।