इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर।नगर के सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारीनाथ में शनिवार को राधाकृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. रामसूरत मौर्या चेयरमैन प्रतिनिधि व डा.अंजना सिंह प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय भगवा वाहिनी एवं एसोसिएट टीडी पीजी कालेज एवं रचना मिश्रा ने दीप प्रज्वलन करते हुये पुष्पांचन करके किया। प्रथम स्थान पीहू,स्वरा दुबे,द्वितीय स्थान आर्य, शिवन्या एवं तृतीय स्थान विराट अग्रहरि, रूही जायसवाल ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश दत्त उपाध्याय ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं यशोदा का रूप धारण करके आयी थीं। कार्यक्रम में अभि भावक, पूर्व छात्र, भैया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य संजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर संस्कृत प्रमुख वंदना अस्थाना, कल्पना सिंह, राज बहादुर यादव, सी दिवाकर सिंह, बृजेश कुमार, सुनील, साधना सहित आचार्य, भैया-बहन आदि उपस्थित रहे।