Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:45 विद्यार्थियों का माइक्रोटेक कॉलेज के कैम्पस प्लेसमेंट में हुआ चयन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मुफ्तीगंज, जौनपुर। माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी के स्वामी विवेकानंद कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इसमें इंदौर की बैलवे इन्फोटेक, टैलेपरफोरमेन्स लखनऊ इमबैडेड सलूशन प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद,आत्या सलूशन हैदराबाद, एस एण्ड एन स्टाफिंग सल्यूशन गाजीयाबाद कंपनियों ने विद्यार्थियों का चयन करने के लिये साक्षात्कार लिया।इस प्रक्रिया में कुल 256 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें 45 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। इसमें शीतल यादव, कविता, पूनम यादव, खुशी, वंदना पाल, संजना प्रिया, चौहान, अनुपमा नागर, आकांक्षा यादव, अंजलि, गौरव विश्वकर्मा आदि विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। इस प्रक्रिया में कुल 256 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें 45 का चयन किया गया है। इसके पहले दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ.पंकज राजहंस थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माइक्रोटेक कॉलेज के रजिस्टार जयमंगल सिंह ने किया जहां मुख्य अतिथि ने कहा कि यह खुशी की बात है कि केराकत के 45 विद्याथियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। माइक्रोटेक कॉलेज को एक स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है कि केराकत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतरीन अवसर प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. पंकज राजहंस ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कैम्पस सेलेक्शन द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक विजन होना चाहिए। युवा शक्ति को जोड़ने की आवश्यकता है। वर्तमान में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तभी वे बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। महिलाओं को भी सशक्त करने की आवश्यकता है। समाज में परिवर्तन लाने इनकी भी अहम भूमिका है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रवक्ता रमेश यादव, नीरज मौर्या, शुभम श्रीवास्तव, आशीष प्रजापति, अम्बुज सिंह, राकेश, उधम बहादुर सिंह, दर्शना राय, अंतिमा जायसवाल, प्रियंका चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।