Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पतरही बाजार में जीवित्पुत्रिका पर्व को लेकर दिखी चहल-पहल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

पतरही,जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के पतरही बाजार में जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा को लेकर मंगलवार को सुबह से ही फल की दुकानें सज गई थी।शाम होते ही बाजार में चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई।लोगों ने फलों के साथ-साथ चीनी के लड्डू,धागा और बनउर की खरीददारी की।गौरतलब है कि बरनवाल आभूषण भण्डार पर भी सोने चांदी की नई जिउतिया लेने के लिए लोगों की भीड़ रही।बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर पतरही पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त के नेतृत्व में महिलाओं के सुरक्षा व्यवस्था के  कड़े इंतजाम किए गए थे।