इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पतरही,जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत काकरा पार में ट्रेन के धक्के युवक की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम सात बजे के करीब शौच करके आते समय आशीष चौहान पुत्र ऊदल चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी काकरापार पैसेंजर ट्रेन (DMO) से धक्का लगने से जख्मी हो गया।उसके परिजन उसे सीएचसी डोभी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर पतरही चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।