इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पतरही,जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के कोपा में जीवित्पुत्रिका का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुत्र की लंबी आयु के लिए माताओं ने निराजल रहकर श्रद्धा भाव से पूजन किया।स्वच्छ वस्त्र पहनकर और हाथों में पूजा की थाल लेकर व्रती गाजे-बाजे के साथ पूजा स्थल पर पहुंचीं।जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।पूजा स्थल पर जीवित्पुत्रि का माता के महात्म्य से जुड़ी कहानियां सुना और पुत्र के दीर्घायु की कामना की। गौरतलब है कि पतरही पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त व हेड कांस्टेबल उमेश प्रसाद ने जीवित्पुत्रिका पर्व के मद्देनजर क्षेत्र के कोपा,पतरही, दुधौड़ा, घुट्टा,बलरामपुर आदि गांवों में पूजा स्थलों का भ्रमण किया।