Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:आभूषण की दो दुकानों को हौसलाबुलन्द चोरों ने बनाया निशाना।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>ग्रामीणों ने चोरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले।

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में बीती रात चोरो ने एक आभूषण की दुकान पर निशाना साधा। मिली जानकारी के अनुसार हौसला बुलन्द चोरों ने इटौरी के गोसाई बाबा कटरा में स्थित अजय कुमार आभूषण व्यवसायी की दुकान के पिछले दीवार में सेंध लगाकर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे तथा वायर को क्षतिग्रस्त कर दुकान में रखे नगदी सहित आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। इसकी सूचना आभूषण व्यवसायी ने डायल 100 पर की जिस पर पहुंची पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गयी।आभूषण व्यवसायी ने आरोप लगाया कि दुकान पर घटना को अंजाम देने के बाद वह अनापुर चौराहे पर स्थित दूसरी शिव कुमार ज्वेलर दुकान और महेन्द्र बिन्द के किराने की दुकान में सेंध काटने में जुटे थे। छत पर सो रहे महेंद्र की खटपट की आवाज सुनकर नींद खुल गयी जिस पर उन्होंने देखा तो घर के पीछे 7—8 लोग दीवार काट रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों सहित गांव के लोगों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन सहित अन्य लोगों ने घेर लिया तो चोर हवाई फायरिंग करते हुये 3 बाइक से इटौरी की तरफ भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने एक बाइक समेत 4 लोगों को पकड़ लिया जिन्हें पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। बुधवार की सुबह किराना दुकानदार महेन्द्र बिन्द एवं आभूषण व्यवसायी ने पुलिस को तहरीर दिया जिस पर पुलिस चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य की खोजबीन में जुट गयी।