इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में उ0नि0 मनोज राय मय हमराह हे०का० दुर्गेश पाण्डेय व हल्का द्वितीय गस्त के कर्मचारीगण हे0का0 शिवमंगल यादव व हे०का० तेज बहादुर सिंह के देखभाल क्षेत्र के दौरान नाथूपुर चौराहा थाना जफराबाद में रोड पर हंगामा करने में धीरज यादव पुत्र स्व० मेवा लाल निवासी मियांपुर थाना जफराबाद, राहुल सिंह पुत्र घनश्याम सिंह, कौशतुम सिंह पुत्र भूषन सिंह एवं वैभव यादव पुत्र शिव आसरे यादव निवासीगण जमैथा थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर लिया।बताया गया कि वे लोग रास्ते में आने जाने वाले लोगो को परेशान करने का विवाद कर रहे थे। पुलिस वालों द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नहीं माने, बल्कि और उग्र होकर आमादा फौज दारी हो रहे थे। कोई अन्य विकल्प न पाकर संज्ञेय अपराध के निवारण हेतु अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। इसी तरह उपनिरीक्षक संजय कुमार मय हमराह कोबरा 10 के कर्मचारीगण हे0का0 विनीत यादव व का० मुरलीधर यादव के ग्राम कादीपुर में मौजूद थे कि प्रथम पक्ष के लालजी पुत्र घुरी हरिजन निवासी कादीपुर थाना जफराबाद द्वारा आमदा फौज दारी हो रहे थे कि कोई और चारा नहीं होने के कारण धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज राय, उपनिरीक्षक संजय कुमार, हे0का0 शिवमंगल यादव, हे0का0 दुर्गेश पाण्डेय, हे0का0 तेज बहादुर सिंह, हे0का0 विनीत यादव, का0 मुरलीधर यादव शामिल रहे।