इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
श्रावस्ती। जनपद में एमए कैरियर एकेडमी में वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस के मौके पर एक विशेष मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष मेराज अहमद इदरीसी उर्फ मुन्ना इदरीसी व इदरीसी परिवार द्वारा किया गया जिसमें वीर अब्दुल हमीद की शहादत को याद किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में युवा सपा नेता अरमान वर्मा ने वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान मुशायरा और कवि सम्मेलन में वीर अब्दुल हमीद की वीरता और बलिदान को कविताओं और शायरी के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। जनपद मऊ से आए शायर सलमान घोसवी और आज़मगढ़ से आये शायर असद आज़मी ने अपने कलाम से लोगों का दिल जीत लिया। सभी ने वीर अब्दुल हमीद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी देशभक्ति और साहस को प्रेरणादायक बताया। इस आयोजन के माध्यम से वीर अब्दुल हमीद के शौर्य और उनके बलिदान को सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थित लोगों में देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष मेराज अहमद इदरीसी ने सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम में आने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक भिनगा प्रतिनिधि अरमान वर्मा, जिलाध्यक्ष मेराज अहमद इदरीसी, जमालुद्दीन इदरीसी (जमाल भाई), लाल बादशाह, अब्दुल कादिर (बबलू इदरीसी) पूर्वी प्रदेश सचिव, नगर अध्यक्ष उबेद अहमद इदरीसी, एमए कैरियर एकेडमी के प्रबंधक अहमद नजम, अख्तर बैटरी, मो. असलम एडवोकेट, मो. नसीम एडवोकेट आदि मौजूद रहे।