Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : पतरही पुलिस चौकी पर बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई गांधी जयंती, पुलिसकर्मियों ने ली शपथ | Indra Express

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित पतरही पुलिस चौकी पर 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई।


पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर झंडारोहण किया और सलामी देते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।


इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को संविधान के प्रति सच्चे मन से आस्था रखकर सेवा करने भी शपथ दिलाई। चौकी प्रभारी श्री दत्त ने कहा गांधी जयंती पर हम सब यह शपथ लेंगे कि अपने संविधान और भारत के प्रति सच्ची आस्था रखते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।


चौकी प्रभारी ने शपथ पत्र हाथ में लेकर पुलिस टीम और मौजूद लोगों को शपथ दिलाई सबने देश के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का शपथ लिया।


इस अवसर पर हेड कांस्टेबल उमेश कुमार,हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार,कांस्टेबल विश्वजीत यादव सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।