Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: रामपुर थाना में तैनात दरोगा हुआ साइबर ठगी का शिकार,थाने में कराया मुकदमा दर्ज।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। रामपुर थाने में तैनात एक दारोगा के खाते से मोबाइल द्वारा 2 लाख 73 हजार 582 रुपए साइबर ठगों द्वारा ठग लेने का समाचार प्रकाश में आया है। लाखों रुपए की खुद को ठगा महसूस कर दारोगा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रामपुर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर इंद्रदेव सिंह ने बताया कि 29 सितंबर को साइबर ठग का मोबाइल पर फोन आया। मैं फोन पर हेलो-हेलो कहा, आप कौन बोल रहे हैं? लेकिन कोई जवाब नहीं आया और मेरा मोबाइल बंद हो गया। मैंने सोचा नेटवर्क की समस्या होगी। कुछ देर बाद भी फोन नहीं चालू हुआ तो आसपास के मोबाइल दुकान पर दिखाया तो दुकानदार ने बताया कि आपका सिम खराब हो गया है। रविवार होने की वजह से सिम चालू नहीं हो सका। सोमवार को पुनः इस नंबर पर सिम चालू हुआ तो मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आ गया। मैसेज देख कर सब इंस्पेक्टर की हालत खराब हो गया और देखते ही देखते चारों खातों से कुल 2 लाख 73 हजार 582 रुपए निकल चुके थे। चारों खातों में वहीं मोबाइल नंबर दर्ज था।