Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

​दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी
खेतासराय, जौनपुर। सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्रवाई में जुट गई। गौरतलब हो कि स्थानीय थाना अंतर्गत जमदहा गांव निवासी लालता बिंद पुत्र स्वर्गीय बल्ला बिन्द 65 वर्ष बुधवार की देर शाम जमदहां बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहे थे कि अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने से उनके सिर में काफी गम्भीर चोट आ गयी थी, जिन्हें परिजनों द्वारा अस्पताल में ले जाया गया जहां गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में मृतक के पुत्र ओमप्रकाश बिंद ने लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई।