Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सूरतासापुर-प्रतापगज मोड़ के पास एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि रईया गांव निवासी 45 वर्षीय राजकुमार सरोज श्रमिक का कार्य करता था। वह बीती रात 8 बजे के करीब अपने निजी बाइक से वापस घर लौट रहा था कि सूरतासापुर-प्रतापगज मोड़ के पास हाईवे पर पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद उधर जा रहे बाजारवासियों की नजर पड़ी तो सभी पहचान गए जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को देते हुए परिजनों को भी दिया। इस मौके पर पहुंची सिकरारा पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पीएम हाउस भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के बड़े भाई सागर सरोज की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।