Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​25,000 का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में जमीनी विवाद में हुई हत्या में वांछित 25,000 के इनामी अभियुक्त को बरसठी पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने मड़ियाहूं कोतवाली में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मनजीत कुमार अपनी टीम के साथ 2 मई 2024 को पलटूपुर में हुई हत्या में 25,000 के वांछित इनामी अभियुक्त राजनाथ यादव पुत्र केसनाथ यादव को उसके लोकेशन के आधार पर मुंबई महाराष्ट्र के पते बिल्डिंग नंबर 3 रूम नंबर 303 न्यू हिल नार्वे पार्क गोविंल नगर से संबंधित थाना अंबरनाथ महाराष्ट्र से प्राप्त सहयोग से गिरफ्तार किया, जिसको ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।