इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
अयोध्या। सोमवार को दो दिवसीय भवन निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि निर्माण समिति की जो जिम्मेदारी है उसे पूर्ण करने के लिए लक्ष्य रखा गया है, लगभग 9 माह शेष रह गया है।जो भी निर्माणाधीन है, वह अंतिम चरण में है। मंदिर का निर्माण जिसमें शिखर भी सम्मिलित है। पूरी आशा है। अप्रैल माह में पूरा हो जाएगा। सप्त मंदिर के बारे में अनुमान है। वह भी कार्य पूर्ण हो जाएगा। मूर्ति भी स्थापित हो जाएगी जो पीएफसी का कार्य है, वह पहले ही पूर्ण हो चुका है। अंगद टीला पर सुंदरीकरण पूर्ण हो चुका है। रामकथा और रामचरित मानस में गिलहरी की महत्ता से भी लोग अवगत है। जिस तरह से कुबेर टीला पर जटायु को स्थापित किया गया है, उसी प्रकार अंगद टीला पर गिलहरी की एक मूर्ति स्थापित की जाएगी। गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति स्थापित हो चुकी है। अप्रैल माह में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।