Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​राजेश की हत्या के बाद परिवार में पसरा मातम, माहौल गमगीन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जफराबाद, जौनपुर। परियावा गांव में सोमवार की रात को हुई हत्या से परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। महिलाओं के करुंक्रन्दन से माहौल गमगीन बन गया है। पूरे गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। मृतक राजेश के परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल है। राजेश की पत्नी मालती देवी की हालत विक्षिप्त जैसी हो गयी है। बड़ा पुत्र विकास यादव प्रयागराज में एक कम्पनी में कार्य करता है। वह भी आ गया है। छोटा पुत्र रोहित यादव पिता के मौत से आहत है। वह तैयारी कर रहा है। अन्य सदस्य भी काफी दुखी है। अगल बगल मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे है। घटना को लेकर गांव में आरोपियों के विरूद्ध आक्रोश है। हालांकि की पुलिस की सतर्कता व सक्रियता से माहौल शांत है। परिजनों की तहरीर पर राहुल यादव सहित 3 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिये लाया गया है।