इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>डा. विनोद एवं डा. अंजू ने महिलाओं को दी सिलाई मशीन।
इसी क्रम में सोसाइटी की अध्यक्ष अंजू पाठक ने सोसाइटी द्वारा अतीत में किये गये कार्यों से उपस्थित जन को अवगत करवाया। साथ ही सहयोग एवं सहायता के माध्यम से भविष्य की कार्य योजना प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विमला श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, अनुराधा निगम, वंदना सरकार, ज्योति, मिलान श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को बुकें देकर स्वागत किया। इसके बाद विशिष्ट महिला बहनों ने पुष्प गुच्छ देकर डा. विनोद एवं डा. अंजू का स्वागत किया। अन्त में कार्यक्रम में आये सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये संस्थाध्यक्ष अंजू पाठक ने सभी का आभार जताया।