इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पिंडरा,वाराणसी।क्षेत्र के सैरागोपालपुर में सामाजिक समानता व भाई चारे के अग्रदूत संविधान में वंचित व शोषित जनों के सम्मान के प्रणेता, संवैधानिक लोकतंत्र के शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन पर प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर के अध्यापकों व बच्चों द्वारा पुष्प अर्पित कर शत् शत् नमन किया गया। इसके बाद सभी लोगों द्वारा "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" लिखे बैनर को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात बच्चों द्वारा बाबा साहब के जीवन पर चित्रकला बनाया गया तथा कुछ बच्चों द्वारा हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर निबंध लिखा गया। अंत में अध्यापकों व बच्चों द्वारा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मनोज सिंह के अतिरिक्त सिद्धनाथ, सुनील, राहुल, नगीना व संगीता के साथ साथ सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।