इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। स्थानीय मिर्जामुराद बीपैक्स द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्र की तरफ से रविवार को लाल पैथोलॉजी के ब्लड कैंप का आयोजन हआ।कैम्प में काफी संख्या में ग्रामीणों द्वारा अपनी खून की जाँच करायी गई। कैम्प में उपस्थित डा. आजाद सिंह गौतम, डा. कुलदीप, काजू श्रीवास्तव, शक्ति सिंह तथा सचिन द्वारा किसानों और क्षेत्रीय ग्रामीणों के खून का सैम्पल लेकर विभिन्न प्रकार की जांच की गयी और ग्रामीणों को तत्काल रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई गई। सचिव विभूति नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि उपायुक्त एवं उपनिबंधक वाराणसी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से समिति मे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित हो रहा है जिससे क्षेत्रीय जनता को बहुत लाभ हुआ है।सचिव ने बताया कि सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत समिति में बिजली का बिल जमा, फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, जन औषधि केन्द्र, गेहूं खरीद केंद्र समेत आधा दर्जन से अधिक योजनायें संचालित हैं तथा इसी कारण मिर्जामुराद समिति जनपद वाराणसी की अग्रणी समितियों में शुमार है। ब्लड जाँच कैम्प में बीपैक्स मिर्जामुराद के सचिव विभूति नारायण श्रीवास्तव, अध्यक्ष अमरनाथ आदि मौजूद रहे।