इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
इलिया, चन्दौली।पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा वारंटी/वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में उ.नि. रविन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं.- 33/2025 धारा 305/331(4)/317(2) BNS में वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. बन्धु राम निवासी ग्राम सीहर थाना इलिया जनपद चन्दौली को आज दिनांक 10.05.2025 को समय करीब 09.50 बजे खरौझा धनरिया माफी तिराहा यात्री प्रतिक्षालय से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से एक बक्शा (गल्ला पेटी लकड़ी का) व रु.3090/-चोरी का बरामद कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।पूर्व की घटना- वादी मुकदमा धर्मराज सिंह पुत्र स्व० सिद्धनाथ सिंह ग्राम भभौरा थाना चकिया जिला चन्दौली द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि वह अपने ससुर उमाशंकर सिंह पुत्र स्व० राममुरत ग्राम चन्दीपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली के सरकारी देशी दारु की दुकान बेन पर रह कर कार्य में मदद करता है। दिनाँक 08-05-2025 को रात के समय पैसे की पेटी व कुछ दारु की पाउच चोरी हो गयी है बेन चौराहे पर लगे कैमरे से पता चला कि सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व बन्धुराम ग्राम सीहर थाना इलिया जिला चन्दौली ने चोरी की है। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गयी।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह,उ.नि. रविन्द्र कुमार सिंह,हे.का. कल्लन यादव,का. आलोक सरोज,का. रामसूरत चौहान शामिल रहे।