इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>गुरुवार की सुबह से ही विधुत आपूर्ति रही ठप देर रात मुकदमा दर्ज करने पर विधुत आपूर्ति हुई बहाल।
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर विद्युत उप केंद्र पर संविदा कर्मचारी लाइनमैंन प्रवीण कुमार को कुंभापुर गांव के दबंग व्यक्ति ने बिजली बनाने के बहाने घर पर बुलाकर किया पिटाई, आरोप है कि लाइनमैन के 730 रुपए भी जेब से निकाल लिया। बता दें कि बुधवार की शाम 8:00 बजे संविदा लाइनमैन की हुई थी पिटाई ,उसी रात लगभग 10:00 बजे एसडीओ विद्युत उपकेंद्र रामपुर मुरलीधर मौर्य ने संविदा कर्मियों के साथ रामपुर थाने पर पहुंचकर आरोपी दबंग के खिलाफ तहरीर दिया।आरोप है कि पुलिस ने थाने के अंदर रिसीविंग मांगने पर एसडीओ के साथ भी बदतमिजी की और मुकदमा भी नही दर्ज किया।बृहस्पतिवार को सुबह एसडीओ संविदा कर्मियों के साथ थाने पर पहुँचकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। आरोप है की पुलिस के साथ बैठा दबंग आरोपी भी पुलिस के सामने एसडीओ को उल्टी सीधी गाली व देख लेने की धमकी देने लगा।मुकदमा दर्ज नहीं होने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति ठप कर धरना प्रदर्शन करने लगे और कहा कि जब तक मुकदमा दर्ज नही किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।गुरुवार की सुबह से ही विद्युत आपूर्ति ठप होने से सैकड़ों गांव में हाहाकार मच गया ,बिजली नहीं होने से घरों में पानी के लिए लोग तरसने लगे।गुरुवार की शाम थाने के एस आई अजय शर्मा ने पुलिस टीम के साथ विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर एसडीओ से मुकदमा दर्ज करने की बात की। एसडीओ ने कहा जब तक सुसंगत धाराओं में मुकदमा दबंग के खिलाफ नहीं दर्ज होता कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे न हीं बिजली आपूर्ति बहाल होगी।देर रात एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ, छिनैती व मारपीट एसी एसटी जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मुकदमा की कापी बिजली विभाग को दिया तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हुई।थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने कहा कि पैसा छीनने का आरोप फर्जी है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही हैं