Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Sonbhadra:पिपरी पुलिस 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

पिपरी, सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना पिपरी पुलिस द्वारा मु.अ.सं.-67/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात में पता रसी, सुराग रसी व मुखबीरी की सूचना पर हत्या के आरोपी अभियुक्त सुभाष सिंह यादव पुत्र स्व. लाल चन्द्र यादव निवासी शिव मंदिर दक्षिणी परासी आरा खटाल रेनुसागर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 52 वर्ष को दिनांक 08.05.2025 को समय 14.50 बजे रेलवे स्टेशन मोड़ रेनुकूट से थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही में बरामद आलाकत्ल (गैती का लकड़ी का बेट) पुलिस कब्जा में लेकर अभियुक्त को मा. न्यायालय भेज दिया गया।बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि.नागेश कुमार सिंह,उ.नि.नरेन्द्र कुमार राय, हे.का.महेश कुमार सरोज,हे.का.संजय वर्मा, हे.का. प्रभू नारायण शामिल रहे।