इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वाल्थर पब्लिक स्कूल मई रामपुर में बच्चों और उनके अभिभावकों को बुलाकर उन्हें पुस्तकें,व बैग एवं ड्रेस का निशुल्क वितरण किया। बता दें कि नगर पंचायत रामपुर मई स्थित वाल्थर पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि योगेंद्र राय(काका) मैनेजिंग डायरेक्टर काका ओवरसीज भदोही उनके उपस्थिति में एल केजी से 5क्लास तक के कुल सात सौ बच्चों को मुफ्त पुस्तकें व बैग एवं ड्रेस का वितरण किया गया। निशुल्क पुस्तक एवं बैग और ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठें। गौरतलब है कि मैनेजर शिव सागर तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।इस अवसर पर लोलारक नाथ तिवारी, दीनानाथ तिवारी, रत्नेश तिवारी, प्रधान श्यामधर मिश्र, आद्या प्रसाद गिरी, छेदीलाल जायसवाल, कृष्णानंद पांडे, मकसूद अहमद, मण्डल महामंत्री रामपुर रमेश दुबे,विश्व हिंदू परिषद मछली शहर आशुतोष दुबे,व्यापार मंडल अध्यक्ष रामपुर मनीष जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।