इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
दुद्धी, सोनभद्र। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना दुद्धी,जनपद सोनभद्र द्वारा दिनांक 12.05.2025 को थाना दुद्धी पर मु.अ.सं.-136/2025 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम,1986 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्त हदीश पुत्र मु.हमीद निवासी ग्राम दीघुल थाना दुद्धी सोनभद्र की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अशोक कुमार मीना पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में दुद्धी पुलिस टीम द्वारा अमवार टैम्पो स्टैण्ड के पास कस्बा दुद्धी से उपरोक्त मुकदमा में वांछित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-हदीश पुत्र मु. हमीद निवासी ग्राम दीघुल थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।आपराधिक इतिहास- मु.अ.सं.-12/2025 धारा 3/5A/8 उ.प्र. गोवध गोवध निवारण अधिनियम, 1955 व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम,1960 थाना दुद्धी,सोनभद्र।, मु.अ.सं.-136/2025 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम,1986 थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,मु.आ.अजय कुमार यादव शामिल रहे।