Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Sonbhadra: पुलिस मुठभेड़ में घायल 01 नफर गौ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

 >कब्जे से 04 राशि गोवंश, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद।

सोनभद्र।आज दिनांक 20.05.2025 को जरिए मुखबिरी से सूचना मिली की एक पिकअप पर लालगंज मिर्जापुर से गोवंश लादकर भगवान यादव व अनिल प्रजापति उर्फ झगंटू पन्नूगंज और रायपुर होते हुए बिहार जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना रायपुर, थाना घोरावल, थाना पन्नूगंज व थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबन्दी की गई परन्तु जंगली रास्ता व भगौलिक लाभ लेते हुए गोवंश लदी पिकप आँखो से ओझल हो गई। मुखबीरी सूचना के आधार पर सभी पुलिस टीमें तलाश करने लगी। नगांव, दुल्लहपुर, सरईगढ़, नकटुआ बन्धा की तरफ तलाश करते हुए नकटुआ जंगल से सटे तेनुआ जंगल में कुछ दूरी पर झाड़ के आड़ में रास्ते के बगल में कुछ गोवंश दिखाई पड़े जिसे एक व्यक्ति जंगल की तरफ हांक कर ले जाते दिखायी दिया। इस पर जैसे ही हम पुलिस वाले अपने-

अपने वाहनों से तेजी से उतरकर गोवंश और उसको हांकने वाले व्यक्ति की तरफ बढ़े तो गोवंश हांकने वाला अभियुक्त अनिल प्रजापति उर्फ झगंटू पुत्र सियाराम प्रजापति निवासी सरईगढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, मौजूद पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त अनिल प्रजापति उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल/गिरफ्तार हो गया। घायल अभियुक्त को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बैनी रवाना किया गया। मौके से 04 राशि गोवंश, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु.अ.सं.- 84/2025 धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स ऐक्ट व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में रामस्वरुप वर्मा प्रभारी निरीक्षक घोरावल मय पुलिस टीम,दिनेश प्रकाश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज मय पुलिस टीम,रामदरश राम थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस टीम,कमलनयन दूबे थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया मय पुलिस टीम,राहुल पाण्डेय चौकी प्रभारी सरईगढ थाना रायपुर मय पुलिस टीम शामिल रहे।