इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>एएचटीयू सोनभद्र ने मजदूरी कराने हेतु ले जा रहे 04 नाबालिक सहित कुल 05 बच्चों को कराया मुक्त।
सोनभद्र।अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मानव तस्करी, बाल मजदूरी रोकथाम, भिक्षावृत्ति आदि के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप.) के दिशा-निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी महोदया नगर के कुशल नेतृत्व में ए.एच.टी. थाना जनपद सोनभद्र द्वारा अभियान चलाया जा रहा था कि जरिये दूरभाष रेलवे सुरक्षा बल रेनूकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति द्वारा कुछ नाबालिग बच्चों को जरिये ट्रेन संख्या 18101 से बाल मजदूरी कराने के उद्देश्य से तश्करी कर अम्बाला, पंजाब ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर प्रभारी एएचटीयू मय हमराह के रेलवे स्टेशन रेनूकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र पहुंचे। जहाँ पर रेलवे सुरक्षा बल के उ.नि. सचिन कुमार उपरोक्त द्वारा 04 नाबालिक बच्चे व 01 नफर बालिग किशोर व एक नफर आरोपी प्रजापति सिंह पुत्र बजरंगी निवासी ग्राम हथियार थाना बभनी जनपद सोनभद्र को अपने संरक्षण में लिये हुये थे। उपरोक्त नाबालिग बच्चों व बालिग बच्चे से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रजा पति सिंह उपरोक्त द्वारा हम लोगों को 450 रू. प्रतिदिन की दर से मजदूरी कराने हेतु अम्बाला, पंजाब ले जाया जा रहा था। रेनूकूट थाना पिपरी के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 02 पर रेलवे सुरक्षा बल के अधि./कर्म.चारी द्वारा हम लोगों को रोककर पूछताछ किया गया तथा अपने साथ सुरक्षार्थ रखे थे। बाद तश्दीक होने जुर्म अन्तर्गत धारा 143(1) BNS व 79 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधि0 2015) के उपरोक्त बच्चों को प्रभारी एएचटीयू द्वारा अपने संरक्षण में लेकर मय प्राप्त करने टाईपशुदा तहरीर उ.नि. सचिन कुमार रेलवे सुरक्षा बल रेनूकूट थाना पिपरी सोनभद्र के मा. CWC सोनभद्र के समक्ष पेश किया गया। जिनके द्वारा उपरोक्त 04 नाबालिग बच्चों एवं 01 बालिग किशोर को उनके संरक्षकों को सुपुर्द किया गया। उक्त के सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 01/2025 धारा143(1) BNS व 79 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधि. 2015) बनाम प्रजापति सिंह पुत्र बजरंगी निवासी उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि.जयसिंह ए.एच.टी. थाना जनपद सोनभद्र,का.पंकज कुमार शामिल रहे।