इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
अनपरा, सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम में फरार चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देशन में थाना अनपरा पुलिस द्वारा मा. न्यायालय सीजेएसडी/एसीजेएम सोनभद्र द्वारा निर्गत वारण्ट के क्रम में अपराध संख्या- 608/2009 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण मोहम्मद लाले पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी ग्राम अकौड़ी थाना जियावान जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश व अभियुक्त मोहम्मद सलीम पुत्र साकिर अली निवासी उमरहर थाना जियावान जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. सच्चितानंद दास,हे.का. संजय, हे.का. फिरोज,हे.का. सुनील यादव शामिल रहे।