Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Sonbhadra:रामपुर बरकोनिया पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को बरामद कर धारक को सौंपा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

रामपुर बरकोनिया, सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस के सीसीटी एनएस कार्यालय द्वारा CEIR Portal के माध्यम से एंड्रायड मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी तथा सम्बन्धित मोबाइल स्वामी सुरेश कुमार पुत्र स्व. छोटू प्रसाद निवासी ग्राम पटना थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 22.05.2025 को सुपुर्द किया गया। मोबाइल पाने के बाद मोबाइल स्वामिनी द्वारा प्रसन्न होकर थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस का आभार जताया।मोबाइल बरामद करने वाले अधि./कर्म.गण थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे,हे.का. नरेन्द्र सिंह यादव,क.आप. विशाल कुमार शामिल रहे।