इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पिपरी, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना पिपरी पुलिस द्वारा दिनांक 18.05.2025 को समय करीब 23.33 बजे वी मार्ट के पास पुलिया से आगे तथा धरिकार बस्ती से पहले, रेनुकूट से 01 नफर अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र रामसागर निवासी धनसिरिया थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 37 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध नाजायज गांजा बरामद कर थाना पिपरी पर मु.अ.सं.- 90/2025 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार सिंह,उ.नि. राजेश चौबे चौकी प्रभारी रेनुकूट,हे.का.शिव बदन राम चौकी रेनुकूट,का.आशीष कुमार चौकी रेनुकूट शामिल रहे।