इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर।शाहगंज पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को मलमल पुलिया आजमगढ़ रोड़ से 02 अभियुक्तों शिवम तिवारी पुत्र विश्वामित्र तिवारी निवासी सुरिश थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, मनीष गौतम पुत्र विजय कुमार निवासी सुरिश थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 217/2025 धारा 303(2),317(2),336(3), भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।बरामदगी का विवरण-सी.डी डिलक्स लाल काला रंग जिसका चेसिस नं. MBLHAR203JHCO7408 तथा इंजन नं. HA11ENJHC21865, H.F डिलक्स बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं. व इंजन नम्बर।मो.सा.ग्लैमर रंग लाल काला नम्बर प्लेट टूटी हुई चेचिस नम्बर MBLJA 06APFGM00709 अंकित है।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि.दीपेंद्र सिंह,उ.नि. विनय कुमार सिंह,हे.कां. आशीष कुमार, हे.का. अरूण कुमार सिंह,का. ज्ञान प्रकाश सिंह, का. राजन कुमार,का.महेश कुमार थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।