इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर।प्रभारी निरीक्षक चन्दवक सत्य प्रकाश सिंह थाना चन्दवक जौनपुर के निर्देश के क्रम में उ.नि. सच्चिदानन्द यादव मय हमराह के मु.अ.सं. 92/2025 धारा 69 बी.एन.एस. थाना चन्दवक जौनपुर से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त आयुष यादव उर्फ आशु पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी कुसरना महादेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर को हटवा गांव के पास से दिनांक 24.06.2025 को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. सत्यप्रकाश सिंह,उ.नि.सच्चिदानन्द यादव,उ.नि.मदन शर्मा,हे.कां. प्रदीप यादव शामिल रहे।