Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ​कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा के लिये 100 दिन का अभियान शुरू।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक्शन ऐड व जागृति सेवा फाउंडेशन ने बक्शा ब्लॉक के नेवादा गांव में 100 दिन का विशेष अभियान शुरू किया। इस मौके पर आयोजित बैठक में स्थानीय महिलाएं, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, युवा और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भागीदारी कीं। बैठक में एक्शन ऐड के विनोद कुमार ने बताया कि यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 जिसे पीओएसएच  एक्ट कहा जाता है, कार्यस्थलों को महिलाओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक बनाने की गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 10 या उससे अधिक कर्मचारियों वाले संस्थानों में आंतरिक शिकायत समिति  का गठन अनिवार्य है, ताकि यौन उत्पीड़न की शिकायतों का निष्पक्ष निवारण हो सके। बैठक में मानवाधिकार रक्षक रमाशंकर गौतम, मजेश कुमार, नीलम भारती, रेखा निषाद, जय प्रकाश भारती, सविता पांडेय सहित कई प्रतिभागियों ने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि यौन उत्पीड़न केवल व्यक्तिगत आघात नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ गंभीर अपराध है। ऐसे में इस अभियान का मकसद महिलाओं के लिए एक सुरक्षित, गरिमामयी और भेदभाव रहित कार्यस्थल तैयार करना है।