Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ​कृषि विज्ञान केन्द्र पर सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक विषय पर लगा 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा कृषि विज्ञान केंद्र पर सोमवार को सब्जी नर्सरी उत्पादन तकनीक विषय पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुरेश कनौजिया ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि आज जनपद में किसान सबसे ज्यादा सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं। किसान सब्जी उत्पादन कर लाभ उठा रहे हैं। प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि किसानों को जिले में नर्सरी उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं जिससे किसान लाभान्वित भी हो रहा है। किसान स्वयं नर्सरी तैयार करके बाजार में बेच दे रहा है जिससे उनकी अच्छी आमदनी हो रही है। केंद्र पर स्थापित हाईटेक नर्सरी से भी पौधे उत्पादन कर किसानों को दिया जा रहा है।
केंद्र के पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डा. रूपेश सिंह ने सब्जियों में लगने वाले कीट एवं रोग व्याधि के बारे में जानकारी देते हुए बताया जिससे किसान अपनी नर्सरी को सुरक्षित कर सकें। उद्यान विभाग से आये असिस्टेंट एग्रिकल्चर एक्सपेक्टर राजकुमार पटेल ने किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी विस्तार दिया। मत्स्य वैज्ञानिक डॉ. हरिओम वर्मा ने किसानों को नर्सरी में पोषक तत्व प्रबन्धन के बारे में बताया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।