Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं झांकी कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

पराऊगंज, जौनपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं झांकी कार्यक्रम का आयोजन पराऊगंज बाजार में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर  शिवचंद यादव अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं विजय यादव कृष्णा अपनी पूरी कमेटी एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम किये। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण एवं राधा की मनोरम झाकी निकाली गई। साथ में मड़ियाहूं से आये कलाकारों ने शिव-पार्वती, सुदामा एवं श्री कृष्ण एवं राधा बनकर जन्मोत्सव की गीत पर नृत्य के माध्यम से अपनी सुंदर प्रस्तुति दिया। शिवचंद यादव ने कार्यक्रम में आये अतिथियो का अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर जयदीप सिंह कोल चौकी प्रभारी, अनुराग वर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन महादेव, चन्दन सेठ अभिनेता, राधेश्याम गुप्ता, कृष्ण कुमार मिश्र, अशोक यादव पूर्व प्रधान, जिलेदार यादव जेडी, विजय सरोज, मनीष रावत अभिनेता, बेचू यादव, नरसिंह यादव, अजय यादव, सतीश गुप्ता, सर्वेश बाबा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्यामधनी यादव एडवोकेट ने किया।