Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​जेब्रा ने स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण करके शहीदों को किया नमन्

जौनपुर। 79वें स्वाधीनता दिवस पर जौनपुर मुख्यालय पर अवस्थित 'नाथ संप्रदाय' के प्राचीन मठ बाबा बारीनाथ मंदिर टैगोर नगर (उर्दू बाजार) परिसर में दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता यादवेन्द्र दत्त चतुर्वेदी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
इस दौरान अतिथिद्वय ने शांति के प्रतीक 'कबूतर' व 'गुब्बारे' नील गगन में छोड़ा जिसके बाद उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान कर देश की एकता-अखंडता अक्षुण्य रखने की पञ्च प्रण शपथ लिया। ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने अतिथियों का बैच एवं माल्यार्पण तथा अंगवस्त्रम् भेंट करके स्वागत किया।
मुख्य अतिथि श्री सिंघानिया ने शहीदों को नमन् कर देश के लोकतंत्र की रक्षा और उसको समृद्धि की चर्चा किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यादवेंद्र दत्त चतुर्वेदी ने देश की आज़ादी के आंदोलन में 1857 से लेकर 1947 तक जौनपुर के शहीदों के माता बदल चौहान, सल्तनत बहादुर, राजा इदारत जहां, राम सुन्दर पाठक आदि के योगदान को विस्तार से बताते हुए नमन् वंदन किया।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष संजय सेठ, बृजेश श्रीवास्तव, रमेश सोनी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, श्याम वर्मा, राजकुमार साहू, विनोद साहू, आशीष यादव, राजीव जौहरी, सूरज यादव, नीरज शाह, सुखसागर सेठ, नागेन्द्र जायसवाल, जय प्रकाश यादव, विवेकानन्द मिश्र, मनोज जायसवाल, राकेश साहू,  अमरनाथ सेठ, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।