इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। आदर्श इंटर कालेज रेहारी में बुधवार को 98 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट चयन के लिए शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा में 34 छात्राओं व 91 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रबंधक वीरेंद्र सिंह की पहल पर विद्यालय में इसी साल सब यूनिट खुली है। कैडेटों के चयन के लिए बटालियन के कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के निर्देशन में सूबेदार नहर सिंह थापा, हवलदार धीर बहादुर शाही, डंवर बहादुर पून, प्रेम बहादुर गुरुड़ और मंजीदर सिंह ने परीक्षा संपन्न कराई। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अवधेश, सीटीओ देवेंद्र यादव सहित विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।