इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ गिरेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा धारा 191(2), 115(2), 109(1) बीएनएस व धारा 109(1), 351(2), 324(4), 126(2), 3(5) बीएनएस में वांछित अभियुक्त नीरज यादव उर्फ गोलू पुत्र लक्ष्मीशंकर उर्फ कशरथ निवासी देवापार वनपुरवा थाना मडियाहूँ को जिला चिकित्सालय जौनपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।