Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​ जनसुनवाई में आये फरियादी को डीएम ने दी आर्थिक सहायता की धनराशि।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के समक्ष आये दिव्यांग फरियादी किशन कन्नौजिया निवासी तहसील सदर ग्राम जंगीपुर कला ने अपनी दिव्यांगता तथा खराब आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत कराया। साथ ही मोटराइज्ड साइकिल की मांग किया जिस पर जिलाधिकारी ने दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्रता की जांच करते हुये किशन कन्नौजिया को मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराया जाय। इस दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांगता पेंशन के सन्दर्भ में जानकारी ली जिस पर किशन कन्नौजिया ने बताया कि उन्हें दिव्यांगता पेंशन प्राप्त हो रहा है। किशन की खराब आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुये उनको आर्थिक सहायता धनराशि दिया। साथ ही अंगवस्त्रम प्रदान करते हुये शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।