Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​अब राहें होंगे रोशन, दुर्घटनाओं व अपराधों से मिलेगी राहत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद-देवकली मार्ग स्थित बाईपास मार्ग पर नगर पंचायत जफराबाद की चेयरमैन की पहल पर स्ट्रीट लाइट लगवा दिया गया जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालाको और राहगीरों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि नगर पंचायत जफराबाद की चेयरमैन उम्मे रहिला पत्नी डॉ सरफराज खान के पहल पर जफराबाद-देवकली मार्ग स्थित बाईपास मार्ग पर वाहन चालकों व स्थानीय जनों की सुविधा को देखते हुए चेयरमैन की पहल पर स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई है। इस स्ट्रीट लाइट के लगने से शाम होते ही बाईपास मार्ग जगमगा उठता है। आने जाने वाले लोगों की लिए सहूलियत हो रही है।बीते रविवार की रात इस ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट को चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने ऑन करके इसका शुभारंभ किया। साथ ही बताया कि काफी दिनों से नगर पंचायत के निवासियों व इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों द्वारा बाईपास मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी। इसके मद्देनजर चेयरमैन उम्मे रहिला की पहल पर बाईपास मार्ग स्थित स्ट्रीट लाइट लगवा दिया गया है जो शाम से पूरी रात तक जलता रहेगा। इस प्रकाश व्यवस्था से राहगीरो को राहत मिलेगी वही इस मार्ग पर चोरी छिनैती की घटनाओं में भी सुधार होगा।इस अवसर पर सभासद परवेज कुरैशी, ओवैश खान, विवेक गिरी, सत्यम गिरी, बबलू राजभर, उत्कर्ष गिरी, सूरज राजभर, बृजेश गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।