Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : करंट की चपेट में आने से भैंस मरी

चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला चौकियां चौराहा के समीप चौकीपुर क्षेत्र में बिजली के खम्भे में उतरे करंट की चपेट में आने से भैंस मर गई। जानकारी के अनुसार चौकीपुर निवासी धनराज यादव शुक्रवार शाम पशुओं को चरा रहे थे। वहीं खेत में बिजली के खम्भे पर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। खम्भे से सपोर्ट के लिए एक तार खेत में लाकर गाड़ा गया है। तार में करेंट आ रहा था। खेत में चरते समय तार छू जाने से भैंस की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि खम्भा जर्जर है। रस्सी के सहारे रोका गया है। करेंट उतरने की सूचना कई बार विभाग, जिलाधिकारी व आईजीआरएस के माध्यम से ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को भी दी गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।