इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत सरायबीरू (मड़ैया) गांव निवासी राजेश यादव पुत्र विजय यादव की पुत्री मंगलवार की दोपहर स्कूल से घर पहुंच कर साइकिल बरामदे में खड़ी करके घर के अंदर चली गई। इसी दौरान दो चोर बरामदे में पहुंच साइकिल लेकर भागने लगे तभी बरामदे में सोई हुई महिला की नींद खुल गई और चीख—पुकार करने लगी। महिला की चीख—पुकार सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग भाग रहे चोरों को दौड़ा लिये। भीड़ को आता देख चोर साइकिल छोड़ भागने लगे। भाग रहे दोनों चोरों में से एक को ग्रामीण पकड़ने में कामयाब रहे जबकि दूसरा चोर मौके से फरार हो गया। तत्पश्चात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके—ए—वारदात पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने चोर को सुपुर्द कर दिया। पुलिस चोर को थाने लाकर जांच पड़ताल में जुट गयी।