Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​ मोबाइल ने सबको फोटोग्राफी की तकनीकी से सीधे जोड़ा: प्रो. मनोज

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस मनाया गया जहां विभाग के विद्यार्थियों ने अपने मोबाइल फोटो से विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों पर फोटोग्राफी की और शिक्षकों द्वारा उन्हें फोटोग्राफी की बारीकियों और तकनीकी पक्ष की जानकारी दिया।इस मौके पर जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि आज मोबाइल ने हर व्यक्ति को फोटोग्राफी की तकनीकी से सीधे जोड़ दिया है। डिजिटल तकनीकी के कारण गांव-देहात की फोटो भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंच रही हैं। ऐतिहासिक स्थलों और घटनाओं की वास्तविकता को बहुत कुछ तस्वीरें ही बयां कर देती हैं। फोटोग्राफी करते समय सामाजिक सरोकारों और मानवीय संवेदनाओं का भी ख्याल रखना चाहिये।इसी क्रम में जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि फोटो मानव जीवन का अभिन्न अंग बनती जा रही है। जीवन के सुख-दुख के पल फोटो के माध्यम से हमें याद आते रहते हैं। फोटोग्राफी एक कला है। एक बेहतरीन फोटो कैप्चर करने के लिये कैमरे के पीछे की आंख बहुत महत्वपूर्ण होती है। एक अच्छा फोटोग्राफर बनने के लिये फोटोग्राफी की तकनीकी ज्ञान के साथ विषय की समझ होना जरूरी है।वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुनील कुमार ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस केवल तस्वीरों का उत्सव नहीं, बल्कि संवेदनाओं और क्षणों को अमर करने की साधना है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि कैमरा सिर्फ उपकरण नहीं, बल्कि दृष्टि और भावनाओं का दर्पण है। आज का दिन उन सभी रचनाकारों को नमन है जिन्होंने तस्वीरों से दुनिया को नया दृष्टिकोण दिया। इस अवसर पर डॉ. चन्दन सिंह, डॉ. सुरेन्द्र यादव, अमित मिश्र, अर्पित यादव, पंकज सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।