केराकत, जौनपुर। ग्राम पंचायतों में विकास, निर्माण और पुनर्निर्माण को नई सोच के साथ रफ्तार देने वाले ग्राम प्रधानों की सोच व उनकी कार्यशैली को सम्मान देने का अभियान 'यशस्वी प्रधान' कार्यक्रम के द्वारा चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को छितौना गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में "अल्ट्राटेक यशस्वी प्रधान" सम्मान समारोह हुआ। छितौना ग्राम पंचायत को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले ग्राम प्रधान ममता यादव को अल्ट्राटेक सीमेंट के इंजीनियर द्वारा स्मृति सम्मान देकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। ग्राम प्रधान को "यशस्वी प्रधान" का सम्मान पाते देख ग्रामीण खुशी से झूम उठे।
इस बाबत ग्राम प्रधान ममता यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधान का सम्मान मिलना मेरे लिए गर्व की बात है और इस गर्व की अनुभूति मुझे मेरे ग्रामीणों के सहयोग की बदौलत है। देश की आत्मा गांवों में बसती है अब यहां भी विकास के लिए नई परिकल्पना और सोच की धाराएं निकल रही हैं। वह दिन दूर नहीं है जब ग्राम पंचायत भारत की पुख्ता नींव को तैयार करेंगी। इस अवसर पर पूर्व फौजी व समाजसेवी सुभाष यादव, दिलीप गौड़, अजीत गौड़, संजय सरोज, अजीत यादव, विनोद यादव सहित भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं मौजूद रहीं।