इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा गांव में अबूझ हालत में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बिपिन यादव पुत्र वीरेंद्र यादव 22 वर्ष सुबह करीब 7बजे शौच करने खेत की तरफ गया था और वापस लौटकर आने के बाद हाथ—मुंह धोकर चाय पिया। इसके बाद सिर में चक्कर बताकर लड़खड़ाने लगा। परिवार के लोगों ने तुरन्त चौकी पर लिटा दिया। डॉक्टर को बुलाकर दिखाया जहां उन्होंने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव को लेजाकर अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। लोगों में चर्चा रही कि किसी ज़हरीले जन्तु ने काट लिया है या तो हार्ट अटैक आ गया होगा। तरह—तरह की चर्चाएं होती रहीं।