इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत,जौनपुर।थाना केराकत पुलिस द्वारा वारण्टी नन्दलाल पुत्र शिवनाथ निवासी मई थाना केराकत जौनपुर,सुशील कुमार दीक्षित पुत्र स्व. काशीनाथ दीक्षित निवासी मथुरापुर (चक्के) थाना केराकत जौनपुर को मा. न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट सम्बन्धित मु.न. 194/19 धारा419/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना केराकत जौनपुर में उनके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. आशुतोष गुप्ता,उ.नि. मो. सलीम, हे.का. रमेश कुमार गुप्ता,हे.का. संजय सिंह,का. अनिल शामिल रहे।