इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के गोड़िला गांव में गुरुवार देर शाम उस समय कोहराम मच गया जब घर में घुसे कोबरा सांप ने 20 वर्षीय नगमा बानो को डंस लिया। जहर तेजी से फैलने के कारण युवती की मौत आधे घंटे के भीतर ही हो गई। घटना शाम करीब 7 बजे की है। नगमा खाना बनाने के बाद लाइट बंद करने जा रही थी। इसी दौरान उसका पैर कमरे में कुंडली मारे बैठे कोबरा पर पड़ गया। सांप ने उसके पैर में काट लिया। परिजन व ग्रामीण तत्काल इलाज के लिए ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मो. अलाऊद्दीन की पांच बेटियों में नगमा सबसे बड़ी थी। फरवरी माह में उसकी शादी तय थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पूरी तरह टूट गया है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन बेसुध हैं।