Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​मेडिकल कालेज में उमानाथ जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

सिद्दीकपुर, जौनपुर। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो० डा० आर०बी० कमल के नेतृत्व में वीर भूमि जौनपुर के कर्मठ, समाजसेवी एवं शिक्षाप्रेमी उमानाथ सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं अतिथियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य ने उमानाथ जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न केवल एक उच्चकोटि के समाजसेवी थे, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजोत्थान के लिए निरंतर समर्पित रहे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उपस्थित चिकित्सा शिक्षकों ने कहा कि उमानाथ जी का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने समाज में शिक्षा और सेवा की जो नींव रखी, उसे आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व है। "उनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि सच्ची सेवा वही है जो समाज के निचले तबके तक पहुँचे।" अन्त में उपस्थित चिकित्सा शिक्षक सहित अन्य अतिथियों ने स्व. उमानाथ जी के आदर्शों को आत्मसात कर समाज की सेवा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षक प्रो० डा० रूचिरा सेठी, प्रो० डा० आशीष यादव, प्रो० डा० भारती यादव, डा० ले०क० सी०बी०एस० पटेल, डा० विनोद कुमार, डा० अरविन्द पटेल, डा० सरिता पाण्डेय, डा० चन्द्रभान, डा० अचल सिंह, डा० आदर्श यादव, डा० आशुतोष सिंह, डा० प्रियंका, डा० अर्चना, डा० संजीव यादव, डा० रोहित सरोज, डा० नाजिया नन्न, डा० आशीष गुप्ता, डा० अनुज सिंह, डा० नवीन सिंह, डा० अनिल कुमार, डा० जयंत शर्मा, डा० संदीप सिंह सहित अन्य चिकित्सा शिक्षक, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।