Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​डीएम ने उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित लेखपाल ट्रेनिंग की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि यह परीक्षा 9 से 13 सितम्बर तक आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तक आयोजित हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा 3 दिवस तक दो पाली में आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त एक दिन सर्वेक्षण कार्य तथा एक दिन सदाचार व सव्यवहार की परीक्षा आयोजित होगी। आज प्रथम पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। आज की परीक्षा में 214 लेखपाल में 213 लेखपाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।